Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाकंपोजिट विद्यालय के छात्रों को,प्रबंध समिति की अध्यक्ष ने वितरित किया प्रगति-पत्र

कंपोजिट विद्यालय के छात्रों को,प्रबंध समिति की अध्यक्ष ने वितरित किया प्रगति-पत्र

रामनगर कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा में छात्र छात्राओं को दिया गया प्रगति -पत्र

जौनपुर। रामनगर कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा में छात्र छात्राओं को प्रगति -पत्र 2023-24 वितरण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सीमा देवी की अध्यक्षता में किया गया।आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रजनीश सिंह जी ने कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के निपुण छात्र/छात्राओं को सम्मानित करते हुए मेडल व प्रगति पत्र वितरित किया गया। तत्पश्चात कक्षा 4 से 8 तक के प्रत्येक कक्षा के 5 सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल व प्रगति पत्र वितरित किया गया।

कक्षा 8 मे रूद्र प्रताप निषाद प्रथम ,मनीष राजभर द्वितीय, मोहित राजभर व काजल गौतम तृतीय स्थान पर, कक्षा 7 में मिस्कात शेख प्रथम, अंशिका यादव द्वितीय, बन्दना राजभर व संदेश मौर्य तृतीय स्थान पर ,कक्षा 6 में प्राची मौर्या प्रथम, अंशिका शर्मा द्वितीय,मु.उमैद तृतीय स्थान पर,कक्षा 5 मे रिया मौर्या प्रथम, सुशांत मौर्य, द्वितीय,आयुष तृतीय स्थान पर,कक्षा 4 मे रोशनी मौर्या प्रथम,सौरव सिंह द्वितीय स्थान पर,कक्षा 3 में नब्या राजभर प्रथम,गौरव सिंह द्वितीय ,शाहिल शेख तृतीय स्थान पर, कक्षा 2 में हसरत प्रथम,कक्षा 1 में उत्कर्ष शर्मा प्रथम,ओम राजभर द्वितीय,बादल निषाद तृतीय स्थान पर रहे। आज के कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र ने किया । कार्यक्रम में कृष्ण कुमार गुप्त, अरविन्द कुमार पटेल,भरत कुमार सिंह, सुरेश सोनकर, चन्द्र शेखर, ध्रुव राज,सुनील कुमार , राज बहादुर,उमेश मौर्य ,संतोष कुमार यादव व लालजी ,व अभिभावक उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments