Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखेतासराय के पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

खेतासराय के पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

तीसरी पुण्यतिथि पर खेतासराय के पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव को दी गई श्रद्धांजलि

  • मीडिया ऑफिस पर पत्रकारों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि

खेतासराय(जौनपुर) नगर पंचायत खेतासराय स्थित मीडिया कार्यालय पर गुरुवार की शाम मीडिया कार्यालय पर पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव की तीसरी पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस दौरान उनके व्यक्तित्व और कृत्यों को याद किया गया।बता दे कि पत्रकार रिंकू श्रीवास्तव क्षेत्र के फरीदपुर जैगहा गांव निवासी थे मीडिया क्षेत्र में काफी नाम रोशन किया। कोविड महामारी में कोविड को चपेट में आने से उनका निधन हो गया था। इस दौरान उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ संवाददाता आनंद सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र के सिंकू श्रीवास्तव एक मुकाम हासिल किये थे। वह बेहद मिलनसार थे रिंकू श्रीवास्तव का असमय जाना कष्टकारी है।

पत्रकार अज़ीम सिद्दीकी ने कहा कि कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले पत्रकार साथी की कमी जीवनभर खलती रहेगी, यह मीडिया जगत में पत्रकारों के लिए अपूर्ण क्षति है जिसकी भरपाई नहीं कि जा सकती है। इस दौरान लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान पत्रकार श्यामचन्द्र यादव, विवेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, राकेश शर्मा, प्रेम यादव , रिशु श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments