Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमजौनपुर पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन दो संदिग्ध छात्र गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन दो संदिग्ध छात्र गिरफ्तार

#Two suspicious students arrested on the fourth day of Jaunpur police recruitment exam

जौनपुर: यूपी पुलिस प्रवेश परीक्षा के चौथे दिन जौनपुर पुलिस ने दो संदिग्ध अभ्यर्थियों को पकड़ लिया । शुक्रवार को लाइनबाजार थाने की पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले दो अभ्यर्थियों गिरफ्तार हो गये एक अभ्यर्थी  दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देना चाहता था l

फोटो अभियुक्त राघवेन्द्र प्रताप वर्मा

 फोटो – अभियुक्त राघवेन्द्र प्रताप वर्मा 

जानकारी के मुताविक मामला  तिलकधारी इण्टर कालेज ब्लाक बी  का बताया जा रहा है पुलिस ने जिस अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है उसका नाम राघवेन्द्र प्रताप वर्मा पुत्र जगत पाल लोखारीपुर पोस्ट मण्दवा थाना सुल्तानपुरघोष जनपद फतेहपुर का निवासी है जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष जो दूसरे अभ्यार्थी विरेन्द्र कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था बीएनएस व धारा 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधि0 2024 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया l

दूसरा मामला भी थाना लाइन बाजार का ही है यहाँ एक अभ्यर्थी का आधारकार्ड और प्रवेश पत्र पर अंकित बायोमैट्रिक जांच में जन्म तिथि भिन्न थी अभ्यर्थी ,तिलकधारी इण्टर कालेज ब्लाक ए से अभय मद्धेशिया पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नं0 3 जमीन दुर्गा, थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र करीब 18 वर्ष 6 माह परीक्षा फार्म भरते समय अपनी उम्र 17 वर्ष 6 माह के स्थान पर 18 वर्ष दर्शाया गया था। जिसे परीक्षा देने के दौरान चेकिंग में गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूध्द थाना लाइन बाजार पर पर मामला दर्ज हुआ है l

अभियुक्त अभय मद्धेशिया

 अभियुक्त- अभय मद्धेशिया

गिरफ्तार अभियुक्त- अभय मद्धेशिया पुत्र राजेश कुमार निवासी वार्ड नं0 3 जमीन दुर्गा, थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ के पास से आधार कार्ड व पैन कार्ड एडमिट कार्ड बरामद बाइट- क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस प्रवेश परीक्षा के चौथे दिन आज टीडी कालेज के परिषर से दो संदिग्ध अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।अभय मद्देशिया निवासी जनपद मऊ के प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के जन्म तिथि में भिन्नता पाई गई। व एक अन्य अभ्यर्थी राघवेंद्र प्रताप वर्मा निवासी जनपद फतेपुर एक अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास कर रहा था गिरफ्तारी हुई है।  

यह भी पढ़े : NEET परीक्षाअनन्या सिंह ने की पास,कल्याण सिंह मेडिकल में दाखिला मिलेगा 


यह भी पढ़े : चकबंदी विभाग लखनऊ की जांच में,जौनपुर के 12 कर्मचारी दोषी, लेखपाल निलंबित

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments