व्यावसायिक सांख्यिकीय पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन
जौनपुर. तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० विशाल सिंह द्वारा लिखित व्यावसायिक सांख्यिकीय पुस्तक का विमोचन गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने किया । यह पुस्तक बी०कॉम० एवं एम०कॉम० के छात्रों के साथ-साथ सांख्यिकीय विषय पढ़ने वाले अन्य छात्रों के लिए लाभकारी होगी । इस अवसर पर उप कुलसचिव श्री अजीत सिंह, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर अमित श्रीवास्तव एवं वाणिज्य विभाग के डॉ०अवनीश कुमार एवं विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी प्रोफेसर मनोज मिश्रा उपस्थित रहे.