Home न्यूज़ स्वास्थ्य पीएचसी सोंधी पर मरम्मत के दो दिन बाद फिर बिगड़ गया वाटर...

पीएचसी सोंधी पर मरम्मत के दो दिन बाद फिर बिगड़ गया वाटर कूलर

पीएचसी सोंधी पर मरम्मत के दो दिन बाद फिर बिगड़ गया वाटर कूलर

खबर छपने के बाद किसी तरह चालू हुआ था वाटर कूलर

  • भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए तड़प जाते है मरीज व तीमारदार

खेतासराय (जौनपुर) पीएचसी सोंधी पर मरम्मत के दो दिन बाद फिर बिगड़ गया वाटर कूलर आग उगल रही भीषण गर्मी में किसे पानी की जरूरत नहीं है। हर घण्टे पानी की आवश्यकता हो रही है। जिसको देखते हुए नगर पंचायत खेतासराय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर वाटर कूलर पिछले वर्ष लगाया गया था। जो चन्द दिन चलने के बाद खराब हो गया था। इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा नगर पंचायत को वाटर कूलर को मरम्मत कर चालू करने के लिए चिट्ठी लिखा।

उंसके बाद किसी तरह बना लेकिन चन्द दिन के बाद फिर से खराब हो गया। जिससे मरीज और तीमारदार परेशान है और प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटक रहे है। पीएचसी सोंधी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश से नगर पंचायत द्वारा मरीजों एवं तीमारदारों के लिए पिछले वर्ष वाटर कूलर लगवाया गया था। किसी तरह चालू होने के बाद खराब हो गया था। इस बार भीषण गर्मी में नगर पंचायत द्वारा वाटर कूलर नहीं ठीक कराया गया तो पत्र लिखा गया था। जिसके बाद मरम्मत होने के पाश्चत दो दिन चला फिर जस का तस हो गया। जिससे मरीज और तीमारदार पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते है और प्यास बुझाने के चक्कर में तड़प कर रह जाते है।

Exit mobile version