सीहीपुर मे दबंगो द्वारा दलितों का रास्ता रोका गया, मौके पर गये लेखपाल को गाली देकर भगाया
JAUNPUR NEWS : जौनपुर: सीहीपुर में दबंगों द्वारा दलितों का रास्ता रोका गया वह रास्ता रोका गया जिससे उनके गरीब बच्चे जुनियर हाईस्कूल में पढ़ने जाते हैं और सामने चुनाव है और उसी रास्ते से आधी आबादी उसी जूनियर हाई स्कूल मे वोट देने जाते है। जिसपर दबंगो द्वारा पक्का मकान बनाकर रास्ता रोकने की गुस्ताखी कर रहे है। वह एक बार और प्रयास किये थे तो उस समय के SDM सदर नागपाल अपनी टीम के साथ गये थे और उसको बंजर जमीन ( खाता संख्या 314 ) बताकर उस रास्ते को खोलवाये थे। परन्तु आज वह फिर उसी रास्ते को बंद कर रहे है जिसको SDM सदर द्वारा खोलवाया गया था।