खुटहन (जौनपुर ) सोमवार को शहर के भण्डारी स्टेशन पर शिवम् यादव (१०) को पाकर स्वजन खुशी से झूम उठे खुटहन गांव निवासी शिवम् पुत्र मुलायम सिंह यादव बीते वर्ष से लखनऊ अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था रविवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया पहले तो आस पास पता लगाया गया फिर खुटहन शिवम् के पिता को फोन कर जानकारी दी गई शिवम् के अचानक गायब होने कि खबर सुनते ही स्वजनों के हाथ पांव फूल गए घर से लेकर गांव के लोग सभी शिवम् की तलाश में जुट गए सोमवार की सुबह भण्डारी स्टेशन पर शिवम् को पाकर सभी ने राहत की सांस ली