Sunday, April 27, 2025
Homeन्यूज़शिक्षासरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था ने प्रतियोगी छात्रों को किया पुरस्कृत।

सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था ने प्रतियोगी छात्रों को किया पुरस्कृत।

जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय कांटी बरसठी व सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भीम सरोज ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह एक आदर्श विद्यालय का रूप ले चुका है यहां का शैक्षणिक वातावरण अत्यंत ही सराहनीय है। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कांटी अनीता यादव ने कहा कि शैक्षिक ,खेलकूद, चित्रकला एवं सांस्कृतिक जैसी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले पुरस्कृत विद्यार्थियों के अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करता है इससे विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता एवं व्यक्तित्व का विकास होता है।यहां की प्रधान अध्यापक अन्य शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण कक्षा 5 में प्रथम आदर्श गाैडं मेडल, साइकिल व अंक पत्र तथा कक्षा 5 में द्वितीय अमन को व तृतीय सुधांशु को कलाई घड़ी, मेडल वह अंक पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ एक से पांच तक के सभी छात्रों को कक्षा वार प्रथम द्वितीय तृतीय को मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु मुख्य अतिथि द्वारा आशीर्वाद दिया गया।पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों में एक उत्साह पूर्ण माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम संयोजक कांटी प्रधानध्यापक प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को उच्च कोटि सुविधा प्रदान कर रही हैं। जरूरत है आम नागरिकों को बढ़ चढ़कर इन सरकारी संस्थानों में सहभागिता सहयोग संरक्षण व सम्मान की।परिषदीय विद्यालय जितने समृद्ध होंगे भारत के नौनिहालों का भविष्य उतना ही खुशहाल होगा। उक्त अवसर पर गांव के वरिष्ठ समाजसेवी श्याम नाथ गाेंड प्रमोद कुमार तिवारी यूपीएस कांटी के प्रधानध्यापक अनिल कुमार सहायक अध्यापक परदेसी जी ,सहायक अध्यापक रवि कुमार अजीत प्रताप राजन मिश्रा शिक्षामित्र अनिल कुमार वंदना पांडेय हरिश्चंद्र सरोजा सुशीला रेनू सफाई कर्मी सुजीत यादव आदि उपस्थित रहे । प्रधानध्यापक संस्था द्वारा शैक्षणिक उत्साह पूर्ण माहौल के लिए सबका आभार व्यक्त किया गया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments