शाहगंज उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित, सैकडों गांव अंधेरे में डूबे, ग्रामीणों में हाहाकार
खेतासराय(जौनपुर):- गुरुवार शाम आई तेज आंधी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति पहले से ही बाधित थी, वहीं शुक्रवार की दोपहर एक और बड़ी तकनीकी खामी सामने आ गई। शाहगंज विद्युत उपकेंद्र में लगे 1 लाख 32 हजार वोल्ट की सप्लाई के करंट ट्रांसफार्मर (सीटी) के जल जाने से हाई वोल्टेज आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।
इस तकनीकी खराबी के कारण खण्ड सबरहद पर स्थित 33 हजार वोल्टेज की लाइन भी प्रभावित हुई, जिससे सोंगर, सबरहद, बरईपुर, रेलवे फीडर सहित आधा दर्जन फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इसके चलते सैकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए हैं और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। कई क्षेत्रों में पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई है, वहीं कृषि कार्यों पर भी बुरा असर पड़ा है। इस संबंध में जब अवर अभियंता (जेई) भानु पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरम्मत का कार्य चल रहा है और जल्द ही समस्या का समाधान कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।