Friday, January 17, 2025
Homeक्राइमजुआ खेलते 5 गिरफ्तार,मौके से 1 फरार

जुआ खेलते 5 गिरफ्तार,मौके से 1 फरार

फड़ से 21 हज़ार रुपये और तीन मोटरसाइकिल बरामद

खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे पाँच जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से एक फरार हो गया। फड़ से हज़ारों रुपये और तीन मोटरसाइकिल बरामद हुआ। सभी को थाने लाकर जुआ एक्ट में कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि ईदगाह के पीछे गुरुवार की शाम 05 बजे हार-जीत की बाजी लगा रहे रवि कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी पुरानी चौक थाना शाहगंज, जुग्गू पुत्र रशीद, बृजेश मौर्य पुत्र रामनयन मौर्य निवासीगण पट्टीनरेंद्रपुर थाना सरपतहा, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय,

गंगेश्वर प्रसाद पाण्डेय पुत्रगण निर्मलबाबू पाण्डेय निवासी बभनौटी मोहल्ला निवासी नगर पंचायत खेतासराय को गिरफ्तार कर किया गया और मौके से वीरेंद्र कुमार पाण्डेय पुत्र स्व. जगदीश पाण्डेय फरार हो गया, गिरफ्तार जुआरियों के फड़ से 52 पत्ते ताश और 21 हज़ार रुपये एवं तलाशी के 72 सौ रुपये बरामद हुए। मौके पर तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ, मोटरसाइकिल का कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेडकांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव, संदीप कुमार सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़े : Cricketer Rinku Singh,MP प्रिया सरोज की सगाई,सुर्खियों में 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments