Monday, February 24, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

JAUNPUR CRIME पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

2 miscreants injured in police encounter jaunpur crime

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर के पैर में लगी गोली थाना-सिंगरामऊ व स्वाट टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद तमंचा  खोखा कारतूस .एक ट्रक,16 तीन मोबाइल बरामद

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जनपद-जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में आज  को थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह थाना स्थानीय से मय हमराही व गाड़ी के वास्ते देखभाल शान्ति व्यवस्था अन्दर इलाका थाना स्थानीय में गश्त व चेकिंग करते हुये हाईवे पर जा रहा थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ बदमाशों का एक संगठित गिरोह गोवंश से भरा एक ट्रक लेकर जनपद प्रतापगढ़ से जनपद वाराणसी की तरफ जा रहा है जिनका पीछा करके पकड़ा जा सकता है।

JAUNPUR CRIME पुलिस मुठभेड़ में 2
JAUNPUR CRIME पुलिस मुठभेड़

इस सूचना पर थानाध्यक्ष सिंगरामऊ के द्वारा थाना स्थानीय के पुलिस टीम व स्वाट टीम जनपद जौनपुर के साथ बदमाशों का पीछा किया गया तो ट्रक के चालक के द्वारा एकाएक अपने गाङी में ब्रेक लगाकर गाङी रोककर भागने लगे और करीब 300 मीटर जाकर थानाध्यक्ष टीम व स्वाट टीम पर बदमासों के द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी गयी बदमाशों को बार-बार थानाध्यक्ष सिंगरामऊ के द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया फिर भी उपरोक्त बदमास माने नही और जान से मारने की नियत से पुलिस वालों की तरफ फायर कर दिया अन्य कोई उपाय न होने पर थानाध्यक्ष व स्वाट टीम प्रभारी द्वारा आत्मरक्षार्थ दो-दो राउण्ड फायर किया गया तो कुछ समय बाद बदमाशों ने फायर बन्द कर दिया गया।

सिखलाये हुये तरीके से आगे बढ कर देखा गया तो दो बदमाश बालकदास यादव व पंकज यादव के पैर में गोली लगी हुई है। जिन्हें अपराध का बोध कराते हुये समय करीब-14.39 बजे पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्तपताल भेजवाया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-10/2025,धारा-3/5/8, गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट व 109 बीएनएस,थाना-सिगरामऊ,जनपद-जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त-


1. बालकदास यादव पुत्र रामजग यादव,निवासी-ग्राम-कोहङा,थाना-शाहगंज,जनपद-जौनपुर,उम्र-करीब 22 वर्ष
2. पंकज यादव पुत्र रुदल यादव,निवासी-सारीजहाँगीर पट्टी,बडौना,थाना-सरपतहाँ,जनपद-जौनपुर,उम्र करीब 26 वर्ष
बरामदगीः-
1. दो  तमंचा .315 बोर
2. 04 खोखा कारतूस .315 बोर
3. 01 ट्रक जिसमें 16 जीवित गोवंश व 04 मृत गोवंश लदी हैं
4. 03 मोबाइल व 1150/- रु0 नगद

आपराधिक इतिहास-  अभियुक्त बालकदास यादव
(1).मु0अ0सं-36/2022,धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 भा0द0वि0,थाना-खामपार,जनपद-देवरिया
(2).मु0अ0सं-169/2022, धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 भा0द0वि0,थाना-अलीनगर,जनपद-चन्दौली
(3). मु0अ0सं-351/2023, धारा-323/427/504/506, भा0द0वि0,थाना-शाहगंज,जनपद-जौनपुर
(4).मु0अ0सं0-319/2024,धारा-3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट,थाना-अलीनगर,जनपद-चन्दौली
आपराधिक इतिहास- पंकज यादव
(1).मु0अ0सं0-204/2019,धारा-34/392/411,भा0द0वि0,थाना-सरपतहाँ,जनपद-जौनपुर
(2).मु0अ0सं0-238/2019,धारा-34/392/411,भा0द0वि0,थाना-सरपतहाँ,जनपद-जौनपुर
(3).मु0अ0सं0-229/2022,धारा-3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट,थाना-सरपतहाँ,जनपद-जौनपुर
(4).मु0अ0सं0-447/2023,धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-गोण्डा

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments