JAUNPUR 144 वर्षों बाद महाकुंभ का हिस्सा बनी संस्कार भारतीय

0
JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI
JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI

JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI जौनपुर: शाहगंज में संस्कार भारती परिवार के कुल ६२ सदस्यों पवित्र पावन धरती प्रयागराज पर 144 साल बाद)को(श्रीराम लीला भवन चौराहे से बस द्वारा अपनी यात्रा को प्रारंभ कर मेले के विभिन्न अखाड़ों और साधु संतों का दर्शन करते हुए विभिन्न सेक्टरों १८,१९,२०,२१,के माध्यम से संगम स्नान कर पुण्य के भागी बने और ऐतिहासिक लेटे हनुमान जी,अक्षयवट,नागवासुकी,डिजिटल कुंभ कैम्प सहित विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया तथा नौका विहार का आनंद लिया और विभिन्न साधु संतों का दर्शन, पूजन कर आशीर्वाद भी प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।

JAUNPUR 144 वर्षों बाद महाकुंभ का हिस्सा बनी संस्कार भारतीय


कार्यक्रम की रूपरेखा संस्कार भारती के अध्यक्ष रचित चौरसिया के दिशा निर्देशन को प्राप्त करती हुई कार्यक्रम के संयोजक सर्वेश चौरसिया जी के द्वारा संपन्न हुई। यात्रा में मुख्य रूप से महामंत्री राजकुमार कसेरा,कोषाध्यक्ष प्रवीण बरनवाल,अमलेंद्र गुप्ता,अनुपमा अग्रहरि,नीतू मिश्रा,देवेश जायसवाल,विजय अग्रहरी,रामपलट जी,शुभम केसरी,संतोष सेठ, वीरेंद्र वीरू,श्रवण,अनूप,सुशील सेठ,दीपक सिंह (पत्रकार ) गौरव गुप्ता आदि सभी परिवार के साथ उपस्थित रहे।

  • JAUNPUR NEWS HINDI TODAY रिपोर्ट – मोहम्मद कासिम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here