5 miscreants arrested for shooting student IN jaunpur
JAUNPUR CRIME NEWS केराकत [ जौनपुर] छात्र को गोली मारने के आरोप में 5 गिरफ्तार चंदवक पुलिस ने कॉलेज के छात्र की हत्या के प्रयास में दो अभियुक्त के साथ तीन बाल अपचारी को घटना में प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है गौरतलब हो कि इकत्तीस जनवरी को चंदवक को थाना क्षेत्र के कर्रा कॉलेज के पास कुछ बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार कर घायल कर दिया था स्थानीय थाने पर पंजीकृत मुकदमा बीएनएस वादिनी अनीता सिंह पत्नी देवेंद्र कुमार सिंह नि0 बोडसर खुर्द थाना चंदवक के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर बनाम आयुष सिंह पुत्र अज्ञात निवासी विशुनपुर थाना चंदवक जनपद बड़े सिंह पुत्र धर्मवीर,आर्यन सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासीगण ग्राम बोड़सर खुर्द थाना चंदवक जौनपुर व उसके अन्य साथी नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये साक्ष्य संकलन व अन्य सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विवेचनोपरान्त नामजद अभियुक्त गणों के साथी अभियुक्त-विशाल कुमार पुत्र प्रशांत कुमार नि0 विहद्दर थाना चंदवक अंशुमान सिंह पुत्र कल्लू सिंह नि0 मंदूपुर थाना चंदवक सुधांशु कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार नि0 विहद्दर थाना चंदवक का नाम प्रकाश मे आया। प्रकाश में आये तीनों अभियुक्तों को हरिहरपुर बलुआ विजयीपुर मार्ग पर समय करीब 10. बजे दो फरवरी को गिरफ्तार किया गया है। घटना मे प्रयुक्त तमंचा व वाहन बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया घटना का कारण
छात्र गोलीकांड के आरोपी.आर्यन सिंह पुत्र राजेश सिंह नि0 सिधौली थाना चंदवक, अभिषेक सिंह उर्फ बडे सिंह पुत्र धर्मबीर सिंह नि0 बोडसर खुर्द थाना चंदवक व मुकदमा अपराध संख्या 15/2025 धारा 109(1) बीएनएस के मजरूब आदर्श सिंह पुत्र देवेंद्र कुमार सिंह नि0 बोडसर खुर्द थाना चंदवक के मध्य पुरानी रंजिश व आपसी लडाई –झगडे की बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसमे अभियुक्त गण द्वारा आपराधिक षड्यंत्र करके अभियुक्तगण 1-विशाल कुमार पुत्र प्रशान्त कुमार नि0 विहद्दर थाना चंदवक जौनपुर 2- अंशुमान सिंह पुत्र कल्लू सिंह नि0 मंदूपुर थाना चंदवक जौनपुर 3-सुधांशु कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार नि0 विहद्दर थाना चंदवक जौनपुर से मजरूब आदर्श सिंह को मारने की बात की जिस पर तीनो अभियुक्तगण द्वारा योजना बनाकर दिनांक 31.1.2025 को समय 12.00 बजे दिन में कर्रा कॉलेज के बाहर आदर्श सिंह को बाल अपचारी अंशुमान सिंह उर्फ अंशु सिंह के द्वारा पीछे से गोली मारकर मो0 सा0 पर बैठकर भाग गये थे घटना मे प्रयुक्त मो0 सा0 व तंमचा बरामद कर लिया गया है । मजरूब का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है । taftish of crime jaunpur news