जौनपुर के आधा दर्जन हिस्ट्रीशीटरों का क्राइम खाका जला कर किया गया नष्ट
- Jaunpur: The blueprints of half a dozen history-sheeters were destroyed by burning. in jaunpur
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर के आधा दर्जन हिस्ट्रीशीटरों का खाका जला कर किया गया नष्ट हिस्ट्रीशीटरों के मौत के बाद पुलिस ने उनके हिस्ट्रीशीट का खाका जला कर आज नष्ट कर दिया थाना सरायख्वाजा के 6 हिस्ट्रीशीटर, जिनकी मृत्यु हो गयी थी,मृत्यु के उपरान्त आज क्षेत्राधिकारी सदर ने थाना सरायख्वाजा प्रांगण में H S खाका को जलाकर नष्ट कर दिया ।जिन मृत हिस्ट्रीशीटरों का पुलिस ने क्राइम हिस्ट्री जलाई है उनके नाम HS 86A सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी उर्फ पप्पू पुत्र अनुरुद्ध तिवारी ग्राम जहीरुद्दीन पुर थाना सरायख्वाजा का निवासी .दूसराHS 89A संतोष सिंह पुत्र रामनरायण सिंह ग्राम मनिया थाना सरायख्वाजा ।
3. HS 36A सुबाष यादव पुत्र रधुनाथ यादव ग्राम जमीन पकड़ी थाना सरायख्वाजा जौनपुर। 4. HS A प्रिन्स उर्फ प्रशान्त सिंह पुत्र प्रेमनरायण सिंह ग्राम नेवादाईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा । 5. HS 180A अनिल कुमार यादव पुत्र स्व0 लालजी यादव ग्राम भटेवरा थाना सरायख्वाजा । 6. HS 04A पूरे मल्लाह पुत्र रामफेर ग्राम करसावा सभी थाना सरायख्वाजा के रहने वाले थे l
वही दूसरी तरफ रामपुर पुलिस ने आज शांति भंग में पाँच व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष रामपुर के नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा पाँच व्यक्तियो को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 बीएनएस में पुलिस हिरासत में लिया गया तथा चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में सम्बन्धित न्यायालय भेजा दिया गया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.राजेश दुबे पुत्र स्व0 राजनाथ दुबे निवासी वार्ड नं0-07 रामपुर थाना रामपुर ।
2.कमलाशंकर दुबे पुत्र तीर्थराज दूबे निवासी वार्ड नं0-07 रामपुर थाना रामपुर
3.संतोष दुबे पुत्र स्व0 हरिनाथ दुबे निवासी वार्ड नं0-07 रामपुर थाना रामपुर ।
4.शिवाजी दुबे पुत्र श्यामाचरन दुबे निवासी वार्ड नं0-07 रामपुर थाना रामपुर ।
5. सुबाष गौतम पुत्र स्व0 सभाजीत गौतम निवासी ग्राम पचवल थाना रामपुर ।
tafish of crime jaunpur news