JAUNPUR NEWSW : शाहगंज में लगेगा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में आए उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा समाधान शाहगंज विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य विद्युत बिल से संबंधित समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। शिविर का आयोजन 17,18 एवं 19 जुलाई तक होगा। शिविर में उपभोक्ता भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, बिजली चोरी से संबंधित मामल, राजस्व निर्धारण तथा बिल जमा से संबंधित कार्य सीधे मौके पर ही करवा सकेंगे।
इस अभियान के माध्यम से विद्युत विभाग का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना है। ताकि उपभोक्ताओं को बिल संबंधी जटिलताओं से राहत मिल सके और पारदर्शिता के साथ समाधान सुनिश्चित हो। इसका नारा भी दिया गया है ‘विद्युत बिल से है परेशान, मेगा कैंप है समाधान’सभी उपभोक्ता निर्धारित तिथियों पर बिजली घर पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य कराएं और इस सुविधा का लाभ उठाएं।
अमित कुमार धर्मा
अधिशासी अभियंता (XEN) शाहगंज
धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
उपखण्ड अधिकारी (SDO) शाहगंज
यह भी पढ़े : ACCIDENT JAUNPUR,ट्रेलर-ट्रैक्टर से टक्कर 1की मौत2 घायल,मासूम बेटी बेसुध