Wednesday, October 8, 2025
Homeक्राइमjaunpur Crime,बहन की इज्जत पुलिस का पहरा-चली गई भाई की जान   

jaunpur Crime,बहन की इज्जत पुलिस का पहरा-चली गई भाई की जान   

Brother had to sacrifice his life for his sister’s honor jaunpur crime

JAUNPUR CRIME NEWS MURDUR :यूपी के जौनपुर में एक युवक को इश्क का भूत इस कदर सिर पर चढ़ा की अपनी प्रेमिका के भाई को चाकू गोप कर जान ले ली मामला केराकत थाना क्षेत्र के ग्राम पसेवा का बताया जा रहा है यहाँ एक भाई को अपनी बहन की इज्जत जान देकर चुकानी पड़ी  उक्त गांव में आज दोपहर एक हृदयविदारक घटना ने सबको झकझोर दिया l 

प्राप्त जानकारी के मुताविक आज बुधवार दोपहर ढाई बजे के आसपास मुंबई से अपने  घर धान की रोपाई के लिए शमशेर चौहान जिसकी  उम्र 25 थी  वह पिछले हप्ते अपने घर आया था घर पर दो चार दिन बीतने के बाद उसको पता चला कि उसकी छोटी बहन जो इंटरमीडिएट की छात्रा थी जिसको स्कूल आते जाते उसके बगल के गांव का शिवम् सिंह नामक युवक छेड़छाड़ कर परेशान करता था जब यह बात काजल के भाई शमसेर को पता चली तो उसने शिवम सिंह को चेतावनी देते हुए बोला कि इस तरह की हरकत मत करो वरना बुरा हो जायेगा हमारे और आपके परिवार के साथ -साथ गांव का माहौल खराब हो जायेगा यह बात शिवम को नागवार लगी 18 जुलाई को शिवम शमसेर के घर पहोच गया दोनों आपस में बातचीत करते करते एक दूसरे से उलझ गए दोनों झगड़ने लगे तब गांव और परिवार वालो के समझाने के बाद उस विषय पर सुलह समझौता हो गया मगर उस दिन की बाते शमसेर और शिवम के दिल में कांटे की तरह चुभ रही थी शिवम मन को शांत करने के लिए अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ शमसेर के घर पहोच गया  वही यह वारदात हो गई L

छोटे भाई को पीटते देख दौड़ा भाई मौत हो गई :

ग्रामीणों की माने तो आज मृतक का छोटा भाई सूरज चौहान सिचाई के लिए ट्यूबेल पर कुछ काम कर रहा था उसी दरम्यान शिवम अपने तीन अन्य साथियो के साथ पंहुचा मनबढ़ों ने पकड़ कर कुल्हाड़ी और चाकू से वॉर कर दिया शमशेर घायल होकर जमीन पर गिर गया आसपास के लोगो ने उसको आननफानन में अस्पताल ले कर जाने लगे मगर हॉस्पिटल पहोचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया जब शमसेर अस्पताल पंहुचा तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जहाँ उसकी मौत हो गई इस घटना से गांव में मातम है परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है l

क्या बोले पुलिस अधिकारी 


jaunpur Crime,बहन की इज्जत पुलिस का पहरा-चली गई भाई की जान   

घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौतुभ घटना का निरीक्षण करने पहुंचे जानकारी देते हुए बताया  कि मृतक शमशेर चौहान की घर की एक लड़की के साथ शिवम सिंह का अफेयर था।दोनो परिवार के बीच इससे पहले 18 जुलाई को मारपीट हुई थी जिसमे दोनो पक्ष के लोगो ने सुलह कर लिया था।आज दोपहर उसी मामले को लेकर शिवम अपने दो और साथियों के साथ शमसेर के घर पहुचा कहासुनी में बात इतनी बड़ी कि शिवम ने धारदार हथियार से शमसेर के ऊपर हमला कर दिया  घायल शमसेर को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते मे ही उसकी मौत हो  गई।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी में जुटी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments