Jaunpur News : हिंदूवादी नेतृत्व की सुरक्षा पर सवाल
Jaunpur News : विदेशी ताकतों की साजिश! 32 स्थानों पर ब्लास्ट की योजना का दावा, हिंदूवादी नेतृत्व की सुरक्षा पर सवाल*
लाइन बाजार (शहर), डाक बंगला।
विश्व सनातन रक्षा परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक श्री विराज ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनमणि त्रिपाठी और प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह ने दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट से जुड़े खुलासों पर रविवार को एक अहम प्रेस वार्ता की।
प्रेस वार्ता में विराज ठाकुर ने दावा किया कि “विदेशी ताकतें भारत में दंगे व ब्लास्ट कर अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट में पकड़े गए आतंकी डॉक्टर और उसकी टीम ने देश के 32 प्रमुख स्थानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर धमाका करने की योजना बनाई थी। इतना ही नहीं, कई हिंदूवादी नेताओं को टारगेट किलिंग के जरिए खत्म करने की साजिश भी सामने आई है।
ठाकुर ने कहा कि खुफिया एजेंसियों की सतर्कता ने देश को एक बड़े नरसंहार से बचाया।
“अगर समय रहते इस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश न हुआ होता तो लाखों लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। देश में भारी अस्थिरता और दंगे भड़क सकते थे।”
उन्होंने सरकार से मांग की कि हिंदूवादी नेताओं की सुरक्षा को लेकर तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं।
धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ रक्षा हर मोर्चे पर सक्रिय हैं हम” : राजनमणि त्रिपाठी
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजानमणि त्रिपाठी ने कहा कि संगठन पूरे देश में धर्मांतरण, लव जिहाद और गौ सुरक्षा जैसे मुद्दों पर लगातार सक्रिय है और जनता के बीच जागरूकता फैलाता रहा है।
हर साल दर्जनों हिंदूवादी नेता टारगेट किलिंग में मारे जाते हैं” : राजवीर सिंह
प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कि “हम जमीन से जुड़कर सनातन को मजबूत करने का काम करते हैं। लेकिन हर साल दर्जनों हिंदूवादी नेताओं की टारगेट किलिंग के जरिए हत्या हो जाती है। ऐसे में सुरक्षा बेहद जरूरी है।
दिल्ली ब्लास्ट साजिश का खुलासा होने के बाद प्रदेश के कई हिंदूवादी नेताओं में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रमुख लोग रहे मौजूद हेमंत पाठक (प्रतिनिधि), डेविड मिश्र (निजी सचिव), शिवम सिंह, राघव बिंद, सत्येश गुप्ता, पंकज मौर्या, शैलेन्द्र सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


