बलिया से मुंबई को जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर जौनपुर पुलिस घण्टो रही हलकान
जौनपुर। बलिया से मुंबई को जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर JAUNPUR के जंघई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम हड़कंप मच गया घण्टो पुलिस ट्रेन के डिब्बो में विस्फोटक सामान तलाशती रही जौनपुर मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित जंघई रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब कंट्रील रूम से सूचना मिली कि बलिया से मुंबई जा रही 11072 Kamayani Express train में बम है,सूचना मिलते हैं रेल यात्री और पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया इलाहाबाद और जौनपुर की सीमा पर स्थित जंघई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को 2 घंटे तक रोका गया इसके बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स जौनपुर POLICE बीडीएम,आरपीएफ समेत भारतीय रेल के अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शाम 6 बजे कामायनी ट्रेन जैसे ही जंघई रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई ट्रेन रुकते ही तलाशी और जांच करने लगी दो घण्टे सघन चेकिंग करने के बाद जब पुलिस को ट्रेन में कुछ नही मिला तो सुरक्षित ट्रेन को रवाना कर दिया गया ।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 26.03.2024 को बलिया से बाम्बे जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर थाना मीरगंज अंतर्गत जंघई रेलवे स्टेशन पर स्थानीय पुलिस टीम व आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग की गयी एवं बीडीएस टीम को भी बुलाया गया। चेंकिग उपरान्त रेलवे के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सिविल पुलिस लाइव टीम द्वारा चेकिंग के बाद 11072 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को आगे के लिए मंगलवार की रात 8:00 बजे रवाना किया गया।
यह भी पढ़े : खेतासराय नगर में निकला होली का ऐतिहासिक जुलूस,जमकर उड़े गुलाल