Wednesday, January 15, 2025
HomeSucsess storyNDA EXAM में 164 वीं रैंक हासिल कर लेफ्टिनेंट बने जौनपुर के...

NDA EXAM में 164 वीं रैंक हासिल कर लेफ्टिनेंट बने जौनपुर के अमय कुमार

NDA RESULT 2024 :सुईथाकला जौनपुर। एनडीए परीक्षा में 164 वीं रैंक हासिल कर लेफ्टिनेंट बने अमय कुमार पांडेय जो लकीरों से हटकर अपनी लीक खुद बनाते हैं वही सबके लिए मिसाल बनते हैं। खुद की बनाई हुई लकीर पर चलने वाले ही सफलता का इतिहास लिखते हैं। क्षेत्र के युवाओं के लिए अमय कुमार पांडेय प्रेरणा स्रोत हैं। जो कहते हैं कि गांव में प्रतिभाएं जन्म नहीं लेती हैं केवल शहरों में ही प्रतिभा का विकास होता है ऐसा बिल्कुल नहीं है। प्रतिभाएं कहीं भी किसी भी परिस्थिति में उत्पन्न हो सकती हैं और दब नहीं सकती हैं।वह उभर कर सामने आ ही जाती हैं बेशक विकट चुनौतियां व समस्याएं सामने क्यों न खड़ी हों।

जो किस्मत का रोना रोते हैं वह कभी भी मंजिल पर नहीं प्राप्त कर पाते बल्कि हर चुनौतियों से सामना करते हुए जो निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हैं सफलता उन्हीं को मिलती है।उक्त विचार सुईथाकला के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने असैथापट्टी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष चंद्र पांडेय के पौत्र व पुलिस इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय के सुपुत्र अमय कुमार पांडेय के लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होने पर बधाई देते हुए प्रकट किये।गौरतलब है कि NDA परीक्षा में उन्होंने 164वीं रैंक हासिल की है। उनकी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा सिटी मोंटेसरी स्कूल से पूरी हुई। उन्होंने पिता अखिलेश चंद्र पांडेय माता सृष्टि पांडेय, छोटे बाबा प्रेमचंद पांडेय, बड़े पिता ब्रह्मदेव पांडेय, जनार्दन पांडेय सहित गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा प्रणय तिवारी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़े : कृपाशंकर सिंह ने उत्तर भारतीयों के साथ किया है सौतेला व्यवहार,अशोक सिंह

यह भी पढ़े : जौनपुर की स्कूली वैन में लगी आग,अफरातफरी के बीच आग पर पाया गया काबू

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments