#Jogiyapur DM reached Jaunpur Shastri bridge’s misleading news, gave clarification
JAUNPUR NEWS :जोगियापुर जौनपुर शास्त्री पुल वाली न्यूज़ को जिलाधिकारी ने बताया गलत,बगल में एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन ब्रिज के बुनियादी कार्य के बारे में जो भी भ्रामक खबर प्रसारित हो रही है इसके सम्बन्ध में डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने उक्त निर्माणाधीन पुल के सम्बन्ध में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल के आस-पास अतिक्रमण न होने दे। निर्माणाधीन पुल का कार्य मानक के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण कराया जाये।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व ने अवगत कराया है कि जोगियापुर जौनपुर शास्त्री पुल निर्माणाधीन को लेकर जो भी खबर मीडिया में प्रसारित हो रही है वह भ्रमक एवं निराधार है। उपरोक्त के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि निर्माणधीन ब्रिज का बुनियादी कार्य प्रक्रियाधीन है जो कि नियमानुसार एवं मानक के अनुरुप है। जो कि लगभग 35.00 मी० गहरा है जिसको जमीन के अन्दर से निर्माणाधीन कार्य मानक के अनुसार किया जा रहा है। चूंकि सिकिंग के प्रक्रिया के दौरान टील्ट या शिफ्ट होना जमीन के स्टै्रटम पर निर्भर करता है एवं प्रक्रिया का हिस्सा है जिसे प्रक्रिया के तहत सही किया जाता है।
यह भी पढ़े :JAUNPUR NEWS:वस्तु अधिनियम के तहत कोटेदार पर मुकदमा
JNP : जौनपुर की जनता के लिए गुड न्यूज़,रोजगार के साथ मिलेंगे नए ब्यवसाय: