Friday, January 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरHARGHAR TIRANGA यात्रा में भारी संख्या में पुलिस के जवान हुए सम्मिलित

HARGHAR TIRANGA यात्रा में भारी संख्या में पुलिस के जवान हुए सम्मिलित

#A large number of police personnel participated in the HARGHAR TIRANGA yatra.jaunpur

जौनपुर: आजादी का जश्न मानने के लिए पुलिस लाइन,से निकाली गयी HARGHAR TIRANGA यात्रा, भारी संख्या में जौनपुर पुलिस के जवान व एसीसी कैडेट हुए सम्मिलित HarGharTiranga अभियान के तहत आज को पुलिस अधीक्षक,डा0 अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र कुमार सिंह के संचालन में आजादी का जश्न मानने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गयी l

HARGHAR TIRANGA यात्रा में भारी संख्या में पुलिस के जवान हुए सम्मिलित 2

पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर वाजीदपुर तिराहा,जेसीस चौहारा,रोडवेज अम्बेडकर तिराहा होते हुए पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई। HARGHAR TIRANGA यात्रा के जरिए संदेश दिया गया कि तिरंगा हमारे देश की आन वान शान है और इसकी शान को हमेशा कायम रखेंगे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन,अनुपम सिंह,टीआई जी0डी0 शुक्ला व भारी संख्या में पुलिस के जवान व एनसीसी कैडेट सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़े : शिक्षाशास्त्र मे पीएचडी उपाधि के लिए मधुबाला सिंह चयनित 

वही दूसरी ओर देर शाम हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में समाज सेवी संस्थाओ व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग हुई।  जिसमें सभी संस्थाओ से अपील की गई कि अपने अपने घरो प्रतिष्ठानों पर तिरंगा ज़रूर लगाये। तथा लोगों को भी प्रेरित करे कि सभी लोग घरो व दुकानों पर तिरंगा लगाते हुए जश्ने आज़ादी मनाये। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार, रेड क्रॉस सचिव मनोज वत्स, लायन्स क्लब जौनपुर मेन सचिव सै0 मो0 मुस्तफा,रोटरी क्लब अध्यक्ष श्याम वर्मा, जेसीज क्लब से संदीप पांडेय, व्यापार मंडल से आरिफ़ हबीब, व अजय गुप्ता, जेसीज चेतना अध्यक्ष मीरा अग्रहरि, लायन्स रायल सचिव अजय सोनकर, लायन्स गोमती सचिव नवीन मिश्रा, अतुल वेलफेयर अध्यक्ष उर्वर्शी सिंह आदि सहित विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments