सर्वसिंग करते समय बाइक में लगी आग,मची अफरा तफ़री

सर्वसिंग करते समय बाइक में लगी आग,मची अफरा तफ़री

खुटहन (जौनपुर)सर्वसिंग करते समय बाइक में लगी आग,मची अफरा तफ़री ब्लाक मुख्यालय के हनुमान मंदिर के सामने गैरेज पर बाइक की सर्विसिंग करते सम अचानक आग लग गई। बाइक के टैंक से अचानक आग की लपटें उठने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ब्लॉक मुख्यालय के पास ऑटो गैरेज की दुकान पर खुटहन गांव निवासी विक्की गौतम अपनी स्प्लेंडर गाड़ी की सर्विसिंग करा रहे थे। तभी गाड़ी की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने के कारण अचानक गाड़ी की टंकी में आग लग गई। बाइक धू-धूकर जलने लगी। मौके पर मौजूद विपिन मौर्या, राजेश, कैलाश मौर्या, विशाल मौर्या व अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।