Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरपूर्वान्चल एक्सप्रेसवे पर बाईक मे लगी आग, चालक समेत दो की जलकर...

पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे पर बाईक मे लगी आग, चालक समेत दो की जलकर मौत

शाहगंज ( जौनपुर ) स्थानीय शाहगंज से करीब 16 कि, मी दूर स्थित माहुल बाजार के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की दोपहर बाईक सवार राइडर लखनऊ की तरफ तेज रफ्तार में दो की सन्ख्या में जा रहे थे जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 19 7-‘2 किमी पर पहुचे किअचानक चलती बाईक में आग लग गई देखते ही देखते बाईक आग का गोला बन गई। जारही एक ट्रक मे टकरा गई बाईक सहित दोनो लोग धू धू कर जलने लगे और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और मौके पर पुलिस भी पहुच कर तमाश बीन बनी रही दोनो राइडर जलते रहे।मौजूद पब्लिक में भय का माहौल फैल गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर आये दिन ऐसी घटनाये हो रही है। आये दिन हो रहा एक्सीडेन्ट का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा। शासन प्रशासन मौन साधे हुए हैं। आखिर ये सिलसिला कब थमेगा।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments