Wednesday, December 4, 2024
Homeक्राइमरेप के आरोप में जौनपुर के कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा...

रेप के आरोप में जौनपुर के कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

जौनपुर : कोतवाली पुलिस ने एक रेप के आरोपी कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार किया है, पीड़िता के मुताविक रेप का आरोपी उसे अपने प्रेम जाल में फास कर बीते कई वर्षों से हवस का शिकार बना रहा था।

प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार रेप के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त और पीड़िता दोनों कांग्रेस पार्टी के नेता बताये जाते है। उधर गिरफ्तार अभियुक्त का प्रियंका गांधी के साथ एक खीची गई फोटो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, इस घटना और वायरल फोटो को जोड़ कर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है।

पुलिस ने जिस अभियुक्त को गिरफ्तार किया है वह स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ़्ती मेहंदी पुत्र अंजुम शायर निवासी अजमेरी ( अबीरगढ़ टोला) मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है। मुफ़्ती मेहंदी को आज नगर के बड़ी मस्जिद के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि पीड़ित ने कुछ दिन पहले बलात्कार समेत अन्य आरोपी लगाते हुए संबंधित थाने पर तहरीर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुफ़्ती मेहंदी पर धारा 356/2024, 64/115 (2) 351(3) bns/व 5/6 के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

रेप के आरोपी मुफ़्ती मेहंदी की पत्नी ने भी लगाया था पीड़िता पर आरोप।

आरोपी की पत्नी ने पति पति की इज्जत और मानमर्यादा को लेकर बीते बुधवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी जिसमे आरोपी की पत्नी कनीज़ फातिमा द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में अपनी व अपने पति मुफ़्ती मेहंदी की जान को खतरा बताया उसने बताया कि उक्त महिला उसी के घर पर नौकरी करती थी , उनके पति को ब्लैकमेल कर रही थी। पति के साथ अश्लील फोटो दिखाकर रुपयों की डिमांड करती रही ।बार बार फोन करके हमारे परिवार को नेस्तोनाबूत कर देने की धमकी देती है जो अपने आपको कांग्रेस पार्टी की नेत्री बताया करती है। आरोप लगाते हुए पत्नी कनीज़ फात्मा ने बताया था कि उक्त महिला चरित्र-हीन,कालगर्ल स्वाभाव की है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक नगर ब्रजेश कुमार ने बयान एक जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार अभियुक्त मुफ़्ती मेहंदी उर्फ अंजुम शायर पर पॉक्सो एक्ट तथा दुष्कर्म मामले में पीड़िता के बयान और मेडिकल के आधार पर उपर्युक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय भेजमे के बाद जेल भेज दिया गया विवेचना जारी है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments