एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका की मां को पेट्रोल से जिन्दा जलाया,मौत

एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका की मां को पेट्रोल से जिन्दा जलाया,मौत
एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका की मां को पेट्रोल से जिन्दा जलाया,मौत

#एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका की मां को पेट्रोल से जलाया ,ईलाज के दौरान मौत

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बसिरहां गांव में मकान के अंदर सो रही महिला पर तरफा प्यार में पागल एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घायल महिला प्रविदा बिन्द (40) की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना बुधवार की रात करीब तीन बजे की है। सूचना पर एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बसिरहा गांव निवासी प्रविदा (40) पत्नी लालजी बिंद घर के भीतर सोई हुई थी। रात में छत के रास्ते स्थानीय थाना क्षेत्र के मटियरा गांव निवासी विनय कुमार मकान के भीतर घुस गया। वहां पर सो रही प्रविदा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। आग लगते ही महिला बचाव के लिए चिल्लाती हुई घर के बाहर निकली।

यह भी पढ़े : जौनपुर:बाला लखन्दर हत्या कांड का आरोपी दीवानी न्यायालय से फरार,पुलिस खोज रही

मां की आवाज सुनकर बेटे की नींद खुल गई तो देखा कि मां आग की लपटों से घिरी थी। उसने आनन-फानन में मां के ऊपर कंबल डालकर आग बुझाया, लेकिन तब तक महिला काफी झुलस चुकी थी। पीड़िता ने बताया कि 10 दिन पहले एक तरफा प्यार में पागल विनय बिन्द उनके घर में आकर पकड़ा गया था, इसके बाद विवाद हुआ था। वह अपने ननिहाल में आकर रहता है। पीड़ित महिला का पति रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता है। घटना के वक्त घर में महिला के अलावा उसका एक बेटा ही मौजूद था। घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही उसे इलाज के लिए सीएचसी सुइथाकला ले जाया गया, जहां प्रविदा की गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े : खेतासराय के मानी कलां गांव में कारपेंटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या  


घायल महिला की गंभीर स्थिती होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया था। घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष अरविंद सिंह मौके पर पहुंच गए और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दिए। क्षेत्राधकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी थाना क्षेत्र के मटियरा निवासी विनय कुमार बिन्द के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज  दिया गया ।अभियुक्त के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।