जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति ने अम्बेडकर जुलूस में शामिल लोगों को कराया गया जलपान
खेतासराय (जौनपुर) भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर निकाले गए भव्य जुलूस में जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं व आमजन को नि:शुल्क जलपान उपलब्ध कराया गया। समिति द्वारा यह कार्य लगातार सातवें वर्ष किया गया, जिससे लोगों में समिति के प्रति आस्था और सम्मान की भावना देखी गई। मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक) ने बताया कि बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर वे हर वर्ष इस पावन अवसर पर जलपान सेवा का आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी जुलूस मार्ग पर शीतल पेय, शरबत की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर शीतला प्रसाद चौधरी, संदीप साहू, प्रिंस गुप्ता, प्रिंस मोदनवाल, अनूप गुप्ता, रवि बिन्द, नैतिक शर्मा, अंशु विश्वकर्मा, वंश श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, दीपक साहू, अमित चौधरी अमित जायसवाल, सनी गुप्ता, अखिल विश्वकर्मा, आदिल उपस्थित रहे।