भाजपा मण्डल अध्यक्ष व व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने किया नमन
खेतासराय(जौनपुर):- संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर खेतासराय नगर में भव्य आयोजन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेतासराय चौराहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों व गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र नाथ मिश्रा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, डॉ. आंबेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय की गारंटी देता है। उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
यह भी देखे :
इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा भी अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने बाबा साहेब के आदर्शों को याद करते हुए कहा, डॉ. आंबेडकर ने सदैव समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष किया। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके जीवनकाल में थे।

दोनों संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए जय भीम, डॉ. आंबेडकर अमर रहें और सामाजिक समरसता की शपथ ली। कार्यक्रम स्थल को फूलों व नीले झंडों से सजाया गया था। वातावरण पूर्णतः श्रद्धामय व प्रेरणादायक रहा। उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के विचारों और योगदान पर चर्चा कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक), सोनू बिन्द, राजू बिन्द, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, शांतिभूषण मिश्रा, बृजनाथ जायसवाल, राजकेसर, सागर सेठ समेत आदि लोग उपस्थित रहे।