JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर: थाना खुटहन व थाना खेतासराय की संयुक्त टीम ने शुक्रवार ने शातिर गो तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से तमन्चा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद हुआ हैथानाध्यक्ष खुटहन दिब्य प्रकाश सिंह मय हमराह के बनुआडीह नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि जरिये आर0टी0 सेट व दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय मय हमराह एक बदमाश का लेदरही से पीछा कर रहे है। बदमाश सेठुआपारा नहर की पटरी पकड़ कर बनुआडीह भाग रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन व थानाध्यक्ष खेतासराय के द्वारा उसरबस्ती नहर पुल के पास घेरा बन्दी की गयी कि बदमाश मो0सा0 मोड़ कर शेरपुर की तरफ भागना चाहा की अनियन्त्रित होकर गिर गया, उठ कर मोटर साइकिल छोड़ कर भागने लगा।
जिसे पुलिस टीम द्वारा आत्म समर्पण करने हेतु कहा गया तो बदमाश अपने हाथ मे लिए तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया कि आत्मरक्ष्रार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें बदमाश 1. निसार पुत्र जलालुद्दीन निवासी मारुखपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को गोली लगी। घायल बदमाश को दिनांक 22.11.2024 को समय 21.16 बजे गिरफ्तार किया गया एवं उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-354/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है l JAUNPUR CRIME NEWS