Tuesday, January 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR:नेकी की दीवार कार्यक्रम में गरीबों को बांटे गए कम्बल 

JAUNPUR:नेकी की दीवार कार्यक्रम में गरीबों को बांटे गए कम्बल 

लायंस क्लब द्वारा 465 कम्बल का हुआ वितरण और नेकी की दीवार के तहत 1295 जरूरतमंद लोगों को मिला वस्त्र JAUNPUR HINDI NEWS

SHAHGANJ JAUNPUR NEWS शाहगंज [ जौनपुर ] निःशुल्क कम्बल वितरण समारोह नगर के लायंस क्लब नेकी की दीवार का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों जरूरतमंद को लाभ मिल । समारोह में सभी जरूरतमंद को कम्बल मिलते ही व जरूरत के उपयोगी वस्त्र मिलते ही खुशी से चेहरे खिल उठे। आप बता दे इस समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशक श्रीविश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन डॉ. वेद प्रकाश सिंह राजू भैया आमंत्रित थे उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि श्रीविश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अभय सिंह ने कहा एक तरफ दीप प्रज्वलन कर कम्बल वितरण की शुरुवात की वही दूसरी ओर अपने कर कमलों द्वारा नेकी के दीवार के फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया। इस में उनका सहयोग विशिष्ट तिथियों के रूप में श्री विश्वनाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय कलान के प्राचार्य डॉ मनोज सिंह,भाजपा के ओवीसी प्रदेश मीडिया प्रभारी विशाल जायसवाल ने सहयोग किया। कम्बल वितरण समारोह में लगभग 465कम्बल वितरण किया गया। नेकी के दीवार में जरूरतमंद ने लगभग 1295 उपयोगी वस्त्र निःशुल प्राप्त किया।

अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, लियो अध्यक्ष अधिवक्ता शशांक गुप्ता के साथ कम्बल वितरण समारोह के कार्यक्रम संयोजक सुभाष यादव उर्फ चंदू पूर्व प्रधान एवं निदेशक लक्ष्मी नारायन वाटिका नेकी के दीवार के कार्यक्रम संयोजक मनोज जायसवाल के इस कार्य की जम कर तारीफ की। समारोह का संचालन संस्था उपाध्यक्ष रविकांत जायसवाल, और आभार संस्था सचिव मनोज पाण्डेय ने किया । इस समारोह को सफल बनाने में रूपेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, अरुण पांडेय, प्रवीण श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, महेंद्र जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी ,अनिमेष अग्रहरि, सर्वेश चौरसिया, विजेंद्र अग्रहरि, डॉ. अभिषेक रावत, डॉ. आर जीवराम, डॉ.तारिक शेख, राजीव गुप्ता, अंकित गुप्ता उर्फ रोमिल, डॉ. ज्ञान चंद्र चित्रवंशी, डॉ टी एन त्रिपाठी, साहित लायंस पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ लियोदधिकारी एवं सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।jaunpur News today hindi

  • रिपोर्ट – मोहम्मद कासिम 
LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments