Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR UP BOARD EXAM के पहले दिन  7419 छात्र अनुपस्थित 

JAUNPUR UP BOARD EXAM के पहले दिन  7419 छात्र अनुपस्थित 

JAUNPUR 7419 students left UP board exam

  • UP बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 7419 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा 

BOARD EXAM JAUNPUR NEWS  जौनपुर 24 फरवरी : जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 24 फरवरी को सकुशल संपन्न हुई। प्रथम पाली में हाई स्कूल में हिंदी विषय के कुल पंजीकृत 74731 के सापेक्ष 70787 छात्र उपस्थित हुए और 3944 छात्र अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि सैन्य विज्ञान विषय के लिए पंजीकृत 121 के सापेक्ष 117 उपस्थित और 04 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट में हिंदी विषय में पंजीकृत 39882 के सापेक्ष 38061 उपस्थित हुए और 1821 अनुपस्थित रहे। सामान्य हिंदी विषय में पंजीकृत 37612 के सापेक्ष 35942 छात्र उपस्थित हुए और 1670 अनुपस्थित रहे।

24 फरवरी से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित परिषदीय हाई स्कूल इंटर मीडिएट परीक्षा-को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया ।
         

कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रुम प्रभारी सहित कार्मिकों से संवाद करते हुए निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी नही चल रहा है तो तत्काल सूचित करे और किसी भी केन्द्र पर कमरे में कोई भी अनाधिकृत रूप में प्रवेश कर रहा है तो उसकी सूचना अविलम्ब दे। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने परीक्षा को सूचितापूर्ण और नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संकल्प लिया है जिसके लिए जनपद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों और आम जनमानस नें आत्मसात किया है। निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए परीक्षा को सम्पन्न करायेंगे।


         

JAUNPUR NEWS 2 1
JAUNPUR NEWS

 जिलाधिकारी के द्वारा सोमवार को परिषदीय हाई स्कूल/इंटर मीडिएट परीक्षा-की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अम्बेडकर इण्टर कालेज यादवगंज सिकरारा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सी.सी.टी.वी, पेयजल आदि व्यवस्थाए देखी और उन्होने केन्द्र व्यवस्थापक से उपस्थित और अनुपस्थित छात्रों की संख्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार नकलविहीन परीक्षा करायी जाए।द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज शंभूगंज का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कक्षों में जाकर परीक्षा की व्यवस्था देखी। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सचलदल प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखानाथ पटेल सहित अन्य के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments