Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर के पवन यादव बने समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव,छात्रों में...

जौनपुर के पवन यादव बने समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव,छात्रों में ख़ुशी  

जौनपुर के पवन यादव लोहिया बने समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव,संगठन में बल प्रदान करेंगे 

JAUNPUR NEWS : जौनपुर के पवन यादव लोहिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के संस्तुति पर Pawan Yadav Lohia को समाजवादी छात्र सभा की राज्य कार्यकारणी में प्रदेश सचिव बनाया गया,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू धारा 144 को ध्यान में रखते हुए स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर जारी प्रेस नोट में  पवन यादव लोहिया ने कहा समाजवादी पार्टी युवाओं की पार्टी है और युवा ही देश का भविष्य है, जो देश की दशा और दिशा तय करता है,युवाओं के साथ खासकर छात्र वर्ग के साथ इस सरकार ने बहुत नाइंसाफी की है, एक ओर जहां अखिलेश जी छात्रों को लैपटॉप बांट रहे थे तो वही ये सरकार छात्र और युवाओं को सिर्फ और सिर्फ वोट देने का साधन मात्र समझती है l

युवाओं के साथ हो रहे इस कृत्य की खबर युवाओं को होने लगी है, जल्दी ही इसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा,पवन यादव लोहिया मूल रूप से जनपद जौनपुर के खुशहुपुर बक्शा गांव निवासी श्याम लाल यादव के पुत्र है,जल्द ही समाजवादी विचारधारा और अखिलेश जी की सोच के साथ Samajwadi Chhatra Sabha State Secretary पवन यादव लोहिया छात्रों के बीच जाएंगे और उन्हें उनकी ऊर्जा और क्षमताओं का एहसास दिलाएंगे, और उनसे आग्रह करेंगे की भविष्य निर्माण के साथ साथ देश निर्माण में भी वो रुचि ले और राजनीतिक माध्यमों से भागीदारी भी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े : मछलीशहर से प्रिया सरोज की जीत संगठन और युवाओ की जीत होगी,आलोक त्रिपाठी लकी 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments