JAUNPUR NEWS:प्रदर्शनी देख गदगद हुए मंत्री 

0
39
JAUNPUR NEWS जौनपुर पहुंचे मंत्री एके शर्मा ने देखी प्रदर्शनी 
JAUNPUR NEWS जौनपुर पहुंचे मंत्री एके शर्मा ने देखी प्रदर्शनी 

Minister AK Sharma inaugurated the exhibition at Veer Bahadur Singh Purvanchal University ,jaunpur news

JAUNPUR NEWS IN HINDI जौनपुर पहुंचे मंत्री एके शर्मा ने देखी प्रदर्शनी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,के महंत अवैद्यनाथ सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया लोक भवन लखनऊ से मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के द्वारा समर कैंप आयोजन, आईसीटी लैब की स्थापना, स्मार्ट क्लास स्थापना एवं टैबलेट वितरण योजना जैसी कई नवीन योजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास, शहरी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा प्रदेश सरकार अरविंद कुमार शर्मा, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, मड़ियाहूं डा0 आर. के.पटेल, शाहगंज रमेश सिंह, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिन्सू, पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मनोरमा मौर्य, जिलाध्यक्ष बीजेपी पुष्पराज सिंह और डा0 अजय सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र और मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य की उपस्थिति में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण समस्त शिक्षकों, शिक्षा विभाग केअधिकारियों, कर्मचारियों,ग्राम प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा देखा गया।

JAUNPUR NEWS जौनपुर पहुंचे मंत्री एके शर्मा ने देखी प्रदर्शनी 

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के अर्न्तगत हो रहे कार्यों, बच्चों के पठन-पाठन के दिशा में मा0 प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये पहल, बदलाव, नवाचार से संबंधित प्रदर्शनी, अभिभावकों को प्रेरित करना और भविष्य में इसी प्रेरणा के साथ बच्चे आगे बढे और विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन हो, यही इस कार्यक्रम का उददेश्य है।

उन्होंने कहा कि पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती मनायी जा रही है, इस उपलक्ष्य में शासन और जिला प्रशासन के द्वारा गोष्ठियां आयोजित की जा रही है, जिसमें अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी संस्मरण को याद किया जा रहा है, जो हमारे समाज, हमारे लोकमानस के लिए प्रेरणास्रोत है। जिससे हम अपने देश को समर्थ, समृद्ध और सम्पन्न बना सकते है। प्रदेश सरकार के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया गया तथा जिसका सजीव प्रसारण आज हम सभी ने देखा। इसी क्रम में अन्य जनप्रतिनिधिगण ने भी शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार पर अपने विचार रखे। 

शासन के निर्देश के क्रम में जनपद जौनपुर में  मंत्री द्वारा डीएलएड प्रशिक्षकों द्वारा कराए गए मूल्यांकन में खंड शिक्षा अधिकारियों की सराहनीय भूमिका को स्वीकार करते हुए 06 खण्ड शिक्षा अधिकारियों (खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर राजेश कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर अरविंद कुमार पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज बसंत कुमार शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी केराकत अखिलेश कुमार झा एवं खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य) को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, साथ ही 05 पीएम विद्यालयों (पीएम श्री विथार, नाथूपुर, सबरहद, इब्राहिमाबाद एवं कुरनी) में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया तथा 05 प्रधानाध्यापकों (प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज, कंपोजिट विद्यालय मियापुर, कंपोजिट विद्यालय रास मंडल, प्राथमिक विद्यालय मतापुर एवं लाइन बाजार सभी नगर क्षेत्र) को टेबलेट भी वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने मंत्री  को आश्वस्त किया कि जनपद जौनपुर बेसिक शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं में सदैव अग्रणी रहा है और भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु कटिबद्ध रहेगा।  इस भव्य आयोजन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला स्तरीय अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। TAFTISH OF CRIME JAUNPUR NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here