शाहगंज के अरशी ने अधिवक्ता संघ चुनाव में सदस्य पद जीत कर रचा इतिहास

शुभचिंतकों और समर्थकों ने मिठाई बाँट, और आतिशबाजी कर किया खुशी का इज़हार

शाहगंज (जौनपुर) शाहगंज की धरती से शायद पहली बार किसी युवा क्रिमनल अधिवक्ता ने दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के चुनाव में जीत दर्ज कर नगर का मान सम्मान बढ़ाया अपितु एक इतिहास भी रच डाला।

बताते चले बीते 9 सितम्बर को हुए दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के चुनाव में पहली बार सदस्य पद हेतु चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे थे। 21 प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देते हुए अधिवक्ता अरशी ने जीत का शेहरा अपने सर बांधा।जैसे ही जीत की खबर परिजनों और नगर वाशियों को तो इराकियाना स्थित उनके आवास पर समर्थकों और शुभचिंतकों का बधाई देने का तांता लग गया।और सबने आतिशबाजी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया।


गौरतलब है की अधिवक्ता के बड़े भाई भी तहसील शाहगंज में अधिवक्ता हैं।और इनके पिता स्वर्गीय एनामुल्ला का शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है। चुनाव जीतने के बाद उनके आवास पर हुई बातचीत में श्री अरशी ने कहा की जो विश्वास अधिवक्ता साथियों ने मुझ पर जताया है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments