सोनभद्र में दसवीं की छात्रा के अपहरण से जिले भर की पुलिस परेशान ,परिजनों ने जाहिर की हत्या की आशंका,लड़की का हाथ पैर बांध कर भेजा गया वीडियो 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग।
( सोनभद्र ) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दसवीं की छात्रा के अपहरण ने पुलिस महकमें में बेचैनी बढ़ी, यूपी के सोनभद्र में एक सप्ताह पहले हुई छात्रा के गुमसुदगी की सनसनीखेज घटना इन दिनों मीडिया के लिए सुर्खिया बटोर रही है।
बताया जा रहा है कि इस जनपद के एक गांव मे दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण हो गया ,भाई के मोबाइल पर छात्रा का हाथ पैर बांध कर हत्या कर देने का धमकी भरा वीडियो भेजा जा रहा है,10 लाख रुपये की फ़िरौती मांगी जा रही ।
Sonbhadra girl student kidnapped case , गौरतलब हो कि सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक का है,उस गांव की रहने वाली एक महिला ने अपनी 19 वर्षीय बेटी के अपहरण की शिकायत म्योरपुर थाने में दर्ज कराई है कि उसकी लड़की का अपहरण हुआ है।
परिजनों का आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग करते हुए धमकी दी है कि रकम न देने और पुलिस को सूचित करने पर लड़की की हत्या कर दी जाएगी।
ग्रामीणों की माने तो छात्रा के अपहरण हर परिवार के माता पिता के लिए बेचैनी है , म्योरपुर स्थित कैमूर आदिवासी इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा की छात्रा है,18 नवंबर को अपनी सहेली (निवासी महुली, थाना विंढमगंज) के घर गई हुई थी वह 19 नवंबर को शाम पांच बजे अचानक लापता हो गई। परिजनों ने पहले गांव और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका, परिजनों को धमकी भरा वीडियो फिर सोमवार को मिला है।
पहली बार 23 नवंबर को भाई के मोबाइल पर एक वीडियो संदेश मिला। वीडियो में हाथ-पांव बंधे हुए थे छात्रा रोती हुई नजर आ रही है। उसने अपने पिता से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। वीडियो भेजने वाले ने लड़की की सलामती के बदले पैसे का इंतजाम करने को कहा। अगली सुबह दोबारा वीडियो भेजा गया, जिसमें चेतावनी दी गई कि पुलिस को जानकारी देने का अंजाम लड़की की हत्या हो जाएगी परिजनों की तहरीर पर जांच कर रही है ।
किरबिल गांव निवासी ने बताया कि घटना के बाद परिजन थक-हार कर म्योरपुर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इस बारे में म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने कहा,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल तहरीर में छात्रा की माँ ने बताया है कि विंढमगंज के महुली गांव का रहने वाला एक लड़का उसकी लड़की से मिलता जुलता था जो उसी की जाती का था उसके घर आना जाना था ,पुलिस की तहरीर पर युवक को सोमवार 25 नवम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया है युवक की गिरफ्तारी के बाद परिजन डरे और सहमे है।
दूसरी तरफ इस घटना को लेकर आस पास के गांव के लोगो मे तरह तरह की चर्चा है क्षेत्र में भय और आक्रोश ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द लड़की को सुरक्षित बरामद करने दोषियों को कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है।