सातवीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल को मिले 9 स्वर्ण और एक रजत पदक
सुईथाकला जौनपुर। गोवा राज्य के कलंगूट में 4 मई से 5 मई तक आयोजित सातवीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर ने अपनी सफलता का इतिहास रच कर जनपद का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। विद्यालय ने 9 स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम करके राष्ट्रीय स्तर पर सफलता की ऊंचाई की बुलंदियों को छुआ है। शिवानी पांडेय और अश्विन पांडेय के नेतृत्व में स्वर्ण पदक विजेताओं में युवराज सिंह, अंशिका यादव,प्राजंल मिश्रा, आलोक सोनी,वर्षा भारती, कार्तिक यादव आस्तिक यादव, हर्षित यादव ,आदर्श कुमार, आयुष गुप्ता तथा रजत पदक विजेता में आलोक सोनी हैं जिन्होंने अपने माता-पिता, विद्यालय परिवार और क्षेत्र का सम्मान पूरे देश में बढ़ाया है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने ऐसी उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कोच और पूरी टीम को बधाई दी है। प्रबंध निदेशक ने आगे भी कीर्तिमान कायम रखने के लिए शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार निश्चित रूप से सफलता के चरमोत्कर्ष पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि पुस्तकों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य क्षेत्र में बच्चों की सहभागिता उनके बहुमुखी प्रतिभा के विकास का मापदंड है। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता ही इस विद्यालय की पहचान बनती जा रही है। प्रधानाचार्य सी.के.सिंह ने बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए टीम लीडर और उनके अभिभावकों द्वारा उनकी रुचि के अनुरूप सकारात्मक माहौल देने के लिए आभार जताया।शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की है।
JAUNPUR; JAUNPUR: कयार गोलीकांड में पिता की मौत, पुत्री घायल
JAUNPUR NEWS :जाने जौनपुर में कितने प्रत्याशियों का नामांकन हुआ निरस्त, जाने कौन सा उम्मीदवार फुट फुट कर रोया