Monday, January 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR: दबंगों ने जलाई दुकान नगदी समेत खाने-पीने के समान जले

JAUNPUR: दबंगों ने जलाई दुकान नगदी समेत खाने-पीने के समान जले

दबंगों ने जलाई दुकान jaunpur news: नगदी समेत खाने-पीने के समान जले

JAUNPUR NEWS  जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने दबंगों ने एक गुमटी दुकान को जलाकर राख कर दिया। जिसमें रखा नगदी समेत हजारों रुपए के सामान जलकर राख हो गए। सूचना पहुची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

बता दें कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने जासोपुर मोड पर राम सिंगर यादव के गुमटी में दुकान कर जनरल स्टोर से लेकर खाने-पीने के समान की दुकान संचालित कर रहे थे । शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दुकान धु धु कर जलने लगी ।आसपास के लोगों की सूचना पर रामसिंगार वहा पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए । पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी संतोष कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। लोगों ने जब तक उसे पर पानी की बौछार करते तब तक घूमटी की दुकान जलकर राख हो गया। दुकान में राम सिंगर यादव के मुताबिक दुकान में 50 हजार नगदी और खाने पीने वाला जनरल के करीब 50 हजार के सामान जलकर राख हो गये ।उनका कहना है कि आसपास के अराजक तत्वो ने हीं दुकान में आग लगाई है और आग लगाकर फरार हो गया हालांकि उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। चर्चा है कि आसपास की जो नशेड़ी लोग घूमते रहते हैं वहीं रंजिश बस दुकान में आग लगाए हैं । जिससे सभी सामान जलकर राख हुआ । पीड़ित ने राम श्रृंगार ने कहा कि उधारी सामान न देने पर दबंगों ने किया इस घटना को अंजाम दिया । jaunpur crime

 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments