Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरएकता ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले जौनपुर में आयोजित होने जा रही है ग्लैमरस फेंस...

एकता ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले जौनपुर में आयोजित होने जा रही है ग्लैमरस फेंस ऑफ इंडिया प्रतियोगिता

एकता ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले जौनपुर आयोजित होगी मिस मिसेज मिस्टर एड किड्स ग्लैमरस फेंस ऑफ इंडिया प्रतियोगिता


JAUNPUR NEWS : यूपी के जौनपुर में एकता ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले 29 सितंबर को  मिस मिसेस मिस्टर एंड किड्स ग्लैमरस फेंस ऑफ इंडिया प्रतियोगिता जनपद के त्रिलोचन के पास वाराणसी हाईवे रोड पर पेट्रोल पंप के बगल में अदा अबोध होटल जौनपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसके संबंध में शुक्रवार को रेड चिली रेस्टोरेंट,में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शो ऑर्गेनाइजर इंटरनेशनल मॉडलिंग मे विनर, एकता तिवारी ने बताया इस शो के माध्यम से वो सभी को एक प्लेटफार्म देना चाहती हैं  इस प्रतियोगिता में 100। से अधिक में रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 40 फाइनल लिस्ट हुए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सभी मीडिया वालों का आभार व्यक्त किया और मुख्य अतिथि के तौर पर शो में माना सिंह मिस फेमिना  आ रही हैं एसडीएम सर भी आएंगे। इस शो में वही जीतेगा जो मेहनत करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके पति प्रशांत तिवारी मौजूद रहे और उनकी टी मेंबर पूजा सैनी प्रियंका श्रीवास्तव आयु राज मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम कि जानकारी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments