एक पक्ष से चार घायल, जिला अस्पताल रेफर
पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
खेतासराय(जौनपुर):- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार की सुबह कस्बा के भारती विद्यापीठ वार्ड में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब अनुसूचित जाति के कुछ व्यक्तियों द्वारा झंडा और बैनर लगाने से रोकने पर विवाद छिड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में खेतासराय थाने में मु.अ.सं. 71/2025 अंतर्गत धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस व 3(2)(Va) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में नामजद चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो. सालिम पुत्र मो. सिराज, मो. सैफ पुत्र मो. सिराज, मो. साजिद पुत्र मो. सिराज तथा मो. सिराज पुत्र मो. अब्बास के रूप में हुई है, जो सभी वार्ड नं. 05, भारती विद्यापीठ, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर के निवासी हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने पवन कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू एवं प्रिंस नामक व्यक्तियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे घटनास्थल से ही धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर मा. न्यायालय में पेश कर चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, हेड कांस्टेबल अंबिका यादव शामिल रहे।
यह भी देखे :
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में एक पक्ष द्वारा खम्भे पर डॉक्टर भीम राव आम्बेडकर का झंडा लगाया लगाने का प्रयास किया जिसपर दूसरे पक्ष के लोगो ने विरोध किया इसी बात पर आपस मे बात चीत कहा सुनी हुई जिसपर एक समुदाय के लोगो ने दूसरे पक्ष को जाती सूचक शब्द के साथ गाली देने लगे पथराव की जहाँ तक बात है मुझे जहाँ तक जानकारी है डंडो के साथ मारपीट हुई जिसपर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।