दुर्गा सिटी हास्पिटल व ट्रामा सेण्टर के सौजन्य से हुआ क्रिकेट मैच
जौनपुर। दुर्गा सिटी हास्पिटल व ट्रामा सेण्टर के प्रोपराइटर डा-आलोक कुमार यादव की अगुवाई में पूर्वांचल के मैदान में क्रिकेट मैच का फाइनल मैच हुआ। फाइनल में पहुचीं दोनों टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। टास जीत कर कैप्टन आदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आदेश की टीम ने पन्द्रह ओवर में एक सौ बासठ रन का स्कोर बनाकर अपोजिट टीम को एक सौ तिरसठ रन का लक्ष्य रखा। दूसरी टीम के कैप्टन विनोद की साथ मैदान में उतरी टीम चौदह ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर दो विकेट से मैच जीत लिया।
डा-आलोक कुमार यादव ने बातचीत में उन्होंने बताया कि इस मैच से जो भी फंड मिलेगा वो दीपावली के अवसर पर बृद्धाश्रम में मिठाई व पटाखे बांट कर उनकी खुशियों में शरीक होगें।