JAUNPUR NEWS:विकास खण्ड खुटहन के सुपर प्रधान

0
https://taftishofcrime.in/jaunpur-news-31/
https://taftishofcrime.in/jaunpur-news-31/

JAUNPUR NEWS जौनपुर :आजाद से अब तक जो रास्ते कयी कारणों से नहीं बन सके थे उन रास्तों को बनाया गया गांव के प्रायमरी विद्यालय से पूर्व तरफ अहिरखेतार जाने का रास्ता राम उदय के घर से अरुण उपाध्याय के घर तक न बन सका था जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को आजादी से आज तक परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता था बरसात के मौसम में पानी से डूबा रहता था पर कयी ग्राम प्रधान हुए लम्बे चौड़े वादे भी किए पर कोई बनाने की हिम्मत न जुटा सके वर्तमान प्रधान पुत्र सुनील यादव द्वारा सभी से वार्तालाप कर दो बड़े पुरवे को मार्ग से जोड़ने का सराहनीय काम किया गया i

अब बच्चे बरसात के मौसम में आसानी से विद्यालय पहुंच जायेंगे बरसात के मौसम में अहिरखेतार पुरवे में पानी को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था पानी ढेसूर ताल में निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण कराया महमदपुर जाने के लिए बाईपास कच्चा रास्ता पटाया गया व उसी मार्ग से ढेसूर ताल जाने के लिए रास्ता बनाया गया सारदा सहायक से निकली माइनर पर रास्ता बनाया गया इससे लोगों को आने जाने में सुगमता होगी हरिजन बस्ती में सीसी रोड़ व नाली का निर्माण कराया गया हर घर शौचालय बनवाने के साथ सामुदायिक शौचालय का पंचायत भवन के पास निर्माण कराया गांव ग्राम प्रधान विद्या देवी बताती है हमारे कार्य का सारा‌ श्रेय विडियो गौरवेंद्र सिंह को जाता है उन्हीं के प्रयास से मैं कठिन कामों को पूरा कर सकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here