JAUNPUR NEWS सरपतहां ( जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के कदिरापुर गाँव गुलामी पुरवा कस्बे के हरिजन बस्ती में शार्ट सर्किट से लगी आग में एक रिहायशी छप्पर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया गाँव निवासी मनोज पास ही एक ईट भट्ठे पर रहकर ईट पाथने का काम करता है l
रविवार की दोपहर वह ईट भठ्ठे पर ईट बना रहा था शोरगुल सुन घर की तरफ देखा तो उसके छप्पर से धुयें का गुबार उठ रहा था वह शोर करते घर की तरफ दौड़ा छप्पर में बंधी एक बकरी को किसी तरह निकाल लिया लेकिन जल्द ही किस्त पर खरीदी गई मोपेट बाइक बिस्तर चारपाई खाना पकाने का सामान व गेहूं चावल न निकाल सका उसकी गाढ़ी कमाई से बनाया गया छप्पर का आशियाना उसकी नजरों के सामने जलकर राख हो गया मनोज के घर में पत्नी और दो बच्चे भी है l TAFTISH OF CRIME JAUNPUR NEWS
JAUNPUR :Accident Jaunpur: कार और ट्रक की भिड़ंत ,7 की मौत 2 घायल, सभी सीतामढ़ी बिहार थे