Thursday, November 21, 2024
HomePoliticsLoksabha election 2024नामांकन के पांचवे दिन जौनपुर से सपा उमीदवार बाबू सिंह कुशवाहा ने...

नामांकन के पांचवे दिन जौनपुर से सपा उमीदवार बाबू सिंह कुशवाहा ने भरा पर्चा  

JAUNPUR: SP candidate Babu Singh Kushwaha filled the form on the fifth day of nomination.

जौनपुर : नामांकन के पांचवे दिन 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से  निर्दल उम्मीदवार चन्द्रमणि पाण्डेय ने  01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया एआईएमआईएम पार्टी के उम्मीदवार मो0 नौशाद के द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार श्री बाबू सिंह कुशवाहा जी के द्वारा 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया 73 जौनपुर संसदीय- क्षेत्र के लिए विश्व शांति पार्टी के उम्मीदवार श्री भानुप्रताप सिंह ने 01 सेट में, छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी के उम्मीदवार सोनू सिंह ने 01 सेट में, विश्व शांति पार्टी के प्रत्याशी शीतला प्रसाद यादव ने 01 सेट में पर्चा खरीदा। 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कृपाशंकर सरोज ने 02 सेट में और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रिया सरोज ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। 74-मछलीशहर के लिए राष्ट्र उदय पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र प्रसाद पाल धनगर ने 01 सेट में, आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार कमलेश ने 01 सेट में पर्चा खरीदा।  05 मई को रविवार का शासकीय अवकाश होने के कारण इस दिन नामांकन पत्र लेने व नाम दाखिल करने का कार्य संपादित नही होगा।

रिटनिंग आफिसर ने समस्त प्रत्याशी, 73-जौनपुर, 74 मछलीशहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रतीक आवंटन के उपरान्त भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर आदेशों का सार संग्रह के अनुलग्नक ग-15 के अनुपालन में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों का व्यय लेखा  व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा 73-जौनपुर एवं 74-मछलीशहर प्रथम निरीक्षण 13 मई 2024, द्वितीय निरीक्षण 17 मई , तृतीय निरीक्षण 22 मई 2024 को 10.00 बजे से 05.00 बजे तक जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा।

दोनों लोकसभा के प्रत्याशी  जिला पंचायत सभागार में उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करेंगे । 

               समस्त प्रत्याशीगण जो लोक सभा सामान्य निर्वाचन  में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 73 जौनपुर एवं 74 मछलीशहर के प्रत्याशी है, वे उपरोक्त तिथियों में स्वयं अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि निर्धारित तिथि व समय पर जिला पंचायत सभागार में उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करें। निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु दैनिक व्यय लेखा पंजिका, बैंक पंजिका, बाउचर एवं बैंक स्टेटमेन्ट की छायाप्रतियाँ 03 सेट में प्रस्तुत करना आवश्यक है। लेखा प्रस्तुत करने की तिथि के एक दिन पूर्व तक का विवरण व्यय लेखा रजिस्टर में प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथियों में व्यय लेखा प्रस्तुत न करने की स्थिति में सम्बन्धित प्रत्याशी/अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनके जनसभा, जुलूस तथा वाहन की परमीशन पर तत्काल प्रभाव से नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments