रावण अभी जिंदा है ,योगी आदित्यनाथ

0
88

माफिया और समाजवादी पार्टी का चोली दामन का संबंध है,राम लाल तो मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपने का निर्णय ले चुके हैं मुख्यमंत्री

  • समाजवादी व कांग्रेस के रूप में मौजूद है रावण योगी आदित्यनाथ

जौनपुर। योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जब 400 पर की बात करते हैं तो सपा कांग्रेस को चक्कर आने लगता है जनता जनार्दन कहतीं है ।जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे भारत के इतिहास सबसे महत्वपूर्ण घटना जो असंभव था वह संभव मोदी ने किया है । लोक सभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के समर्थन में आज नेशनल इंटर कालेज पट्टी नरेंद्र पुर के मैदान में जन सभा को समनोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज भी रावण समाप्त नहीं हुआ है ।कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के रूप में मौजूद है। इनकी करनी रावण जैसी हैं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनके आका कहते हैं ।भारत में राम हुए ही नहीं तो राम मंदिर भारत में नहीं बनना चाहिए। समाजवादी पार्टी उससे भी दो कदम आगे हैं। राम भक्तों पर गोली चलवा दी अब इनके महासचिव कहते हैं राम मंदिर तो बेकार है ।अरे भाई प्रभु राम की कृपा इन पर हो नहीं रही है तो ऐसा ही बोलेंगे ।राम लाल तो मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपने का निर्णय ले चुके हैं ।यह चुनाव राम भक्तों व रामद्रोहियों के बीच में है एक तरफ रामद्रोही जिन्होंने किसान, व्यापारी, गरीब,बेटी सब पर राम द्रोह किया । देश के अंदर जगह-जगह आतंकी वारदात हो रही थी हम जब आतंकवाद पर उनके खिलाफ बोलते थे ।इस समस्या का समाधान करो तो यह कहते हम क्या करें लाचार हैं। कहते थे आतंकवादी सीमा पार के हैं ।

आज आतंकवाद समाप्त देश के अंदर सीमाएं सुरक्षित दुनिया भर भारत का सम्मान बड़ा है। अब एक पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है भैया यह मेरा नहीं इसके पीछे मेरा कोई हाथ नहीं पाकिस्तान जो आज उसकी बोली बदल गई है यह नया भारत है यह मोदी का भारत है। जो कोई छेड़ता है उसे हम छोड़ते नहीं है उसे घर में घुसकर मरते हैं यह नया भारत है। समाजवादी पार्टी के मुखिया राम भक्तों को गोली चलवाने वालों व काशी पर संकट मोचन पर हमला करने व अयोध्या में राम भक्तो पर आतंकी हमला किया उन आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेते हैं ।राम भक्त कल्याण सिंह मारे तो कोई संवेदना नहीं व्यक्त करते हैं ।लेकिन पूर्वांचल का दुर्दांत माफिया मारा तो उसके घर मातम मना रहे थे ।माफिया और समाजवादी पार्टी का चोली दामन का संबंध है। उत्तर प्रदेश की धरती से भारतद्रोही रामद्रोही व माफिया गरीबों काg खून चूसने वाले को समाप्त करेंगे । अब यूपी में दंगा और कर्फ्यू नहीं होता है दंगाई और कर्फ्यू लगाने वालों की राम नाम सत्य की यात्रा निकल गई है । जौनपुर के सांसद व विधायक इतना विकास करेंगे कि आप मांगते मांगते तक जाएंगे दुनिया आपके पास नौकरी मांगने आएगी जौनपुर में कांग्रेस समाजवादी पार्टी इंडी गठबंधन जब एक हुआ तो खतरे की घंटी का संकेत हुआ ।याद करिए एक घटना जब अयोध्या में हमला हुआ तो प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी ।समाजवादी पार्टी की सरकार में सारा राशन गुंडा खाते थे ।आज तो देश में 80 करोड लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है 7 करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही सरकार ने एक नई व्यवस्था लागू की है 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को 5 लाख की बीमा देने का काम मोदी सरकार करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here