आशुतोष सिंह जमैथा,हत्या के मामले में दोषमुक्त

0
 आशुतोष सिंह जमैथा हत्या के मामले में दोषमुक्त
 आशुतोष सिंह जमैथा हत्या के मामले में दोषमुक्त

TAFTISH OF CRIME JAUNPUR जौनपुर: उन्नीस वर्ष पहले सिकरारा थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में जिला जज की कोर्ट ने आज आशुतोष सिंह जमैथा को दोषमुक्त कर दिया कोर्ट के इस फैसले से अधिवक्ता व समर्थकों में खुशी की लहर है प्राप्त जानकारी के मुताबिक सन् 2004 मे फतेहगंज बाजार में साजिद हमीद की हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए थे l

यह भी पढ़े : जौनपुर:कॉलगर्ल से परेशान पत्नी पहुची एसपी दरबार,बोली पति की आबरू खतरे में

जमैथा गांव के रहने वाले आशुतोष सिंह की माता सिरकोनी ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैआज हत्या मामले की सुनवाई जिला जज कर रहे थे पूरे मामले की सुनवाई के बाद जिला जज की कोर्ट ने Ashutosh Singh Jamitha को निर्दोष पाते हुए इन्हे दोषमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी माने जाते है l

murder case का फैसलाआने के बाद लोगों में खुशी का माहौल हैअधिवक्ता रजनीश शुक्ला,अभिजीत सिंह,अखण्ड सिंह व तमाम समर्थक चंचल,गोलू,रवि आदि ने इस जीत खुशी जाहिर की और कहा कि जीत हमेशा सत्य की होती है और उन लोगों को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था कोर्ट के इस फैसले से गांव के लोगो में ख़ुशी है l

यह भी पढ़े : जौनपुर के मोहम्मद आसिफ खान सुर्खियों में


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here