बाल दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने किया प्रतिभाग
जौनपुर : बाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने कही रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया तो कहीं खो खो कबड्डी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी कर लोगों का दिल जीत लियाइस क्रम लवायन भागमलपुर के बच्चों द्वारा गीत गायन में भाग लेकर मंच पर नाटक प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में प्रतिज्ञा दृव्यांशी सीमा नम्रता सामिल रहीतो वहीं खलसापट्टी प्राथमिक विद्यालय के बच्चियों द्वारा रंगोली बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया
गया प्रधानाध्यापक ब्रजेश यादव द्वारा बच्चों को पुस्तक पेंन देकर प्रोत्साहित किया गया बीआरसी पर प्रधानाध्यापक सुशील यादव द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया मकदूम पुर के बच्चों ने उच्ची खुद में भाग लिया रमेश चंद्र यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया खण्ड शिक्षा अधिकारी विपुल उपाध्याय ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ संस्कार कला खेल में भाग लेने से उनका शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है l