विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का दिया संदेश
खेतासराय (जौनपुर):- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अब्दुल अज़ीज़ अंसारी डिग्री कॉलेज, मज़डीहा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधक कहकशां खान ने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनएसएस प्रभारी द्वारा नीम का पौधा लगाया गया तथा उपस्थित प्रवक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्रबंधक ने कहा, वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण की बढ़ती समस्या का समाधान केवल अधिक से अधिक वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ही संभव है। पेड़ केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित पर्यावरण छोड़ना है। इसके लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे। इस अवसर पर सचिव मिर्ज़ा अज़फ़र बेग डॉ0 सलीम खान, प्रवक्ता डॉ. सिमी, आशीष कुमार अस्थाना, लालचन्द्र, अनुराग यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य एनपी उपाध्याय ने किया।
इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम,मुहिम में शाहगंज वन विभाग के अधिकारियों ने वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के गूजर ताल, नौली में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें ग्राम प्रधान रोशन लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण, शाहगंज रेंज के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पीपल, बरगद व नीम के साथ-साथ शीशम, कंजी, कदम्ब, आम आदि पौधों का सामूहिक रूप से रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान रोशन लाल को वन क्षेत्राधिकारी शाहगंज द्वारा आम का पौधा भेंट किया गया। वहीं रेंज अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में जय हिंद यादव, ईश्वर चंद्र गोरख प्रसाद, सरिता यादव, दुर्गेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।