खेतासराय (जौनपुर) कस्बा में सातवीं मोहर्रम को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में हजरत अब्बास अलमदार की याद में अलम का जुलूस निकाला गया। जिसमें शामिल ए, बी और सी ग्रूप के ताजिएदार अपने चौक से अलम और झंडे के साथ तबला बजाते पुरानी बाजार पहुंचे। शहीदी चौक से उठा ग्रूप ए का जूलूस पुरानी बाजार से सबसे आगे हुआ। पुरानी बाजार से सभी ताजिएदार इमामबाड़ा के लिए प्रस्थान किए।
अलम के साथ जुलूस में शामिल ताजिएदार तबला बजाते चल रहे थे। सायंकाल ताजिएदार इमामबाड़ा पहुंचे। जहां फातिहा कराने के बाद उसी रास्ते से वापस अपने अपने चौक पर पहुंचे। जुलूस में पूरब मोहल्ला, सराय, कासिमपुर, बरतल, बारा, निराला चौक,अजानशहीद, डोभी समेत डेेेढ़ दर्जन चौक के ताजिएदार शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ सुरक्षा में मुस्तैद रहे। जुलूस में असलम खान, नूर मोहम्मद खांं, सोनू खान, एजाज अहमद, इलियास अहमद, तबरेज अशर्फी, सिराज खान, मो. सलीम, सफर शेख व महमूद खान आदि शामिल रहे।