कर्बला के शहीदों के ग़म में अक़ीदतमंदो ने निकाला सातवीं मोहर्रम का जुलूस

0
107
कर्बला के शहीदों के ग़म में अक़ीदतमंदो ने निकाला सातवीं मोहर्रम का जुलूस
कर्बला के शहीदों के ग़म में अक़ीदतमंदो ने निकाला सातवीं मोहर्रम का जुलूस

जौनपुर [शाहगंज ] क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार को 1400 साल पहले हुए कर्बला के जुल्मों सितम व यजीद की बर्बरियत को याद कर निकाला गया सातवीं मोहर्रम का जुलूस। जुलूस की अध्यक्षता सदरे हुसैनी मिशन सैयद जीशान हैदर ने किया। यह जुलूस अपने निर्धारित स्थान से बरामद होकर बाजार के रास्ते गन्तव्य स्थान पर जाकर संपन्न किया गया जुलूस का संचालन असगर मेहंदी गुड्डू ने किया। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए।

जिसमें उप निरीक्षक गोवर्धन प्रसाद,अभिषेक सिंह, दिवाकर यादव,अनंत कुमार, समेत और पुलिसकर्मी मुस्तादी से उपस्थित रहे। यह जुलूस सबीह-ए अलम व दुलज़नाह के साथ स्थानीय अंजुमनों ने नौहा खानी व सीना ज़नी करते हुए जुनून को सकुशल संपन्न कराया। जुलूस के दौरान मोहम्मद अजहर, मोहम्मद वारिस हाशमी, जनरल सिक्योरिटी हुसैनी मिशन जनरल सेक्रेटरी हुसैनी मिशन सैयद परवेज़ मेहंदी,समीम हैदर,हसन मेहंदी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here