जौनपुर (जलालपुर ) सीबी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर का चौथा वर्षगांठ शनिवार शाम को धुमधाम से मनाया गया।। डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । डीएम दिनेश चंद ने कहा कि जौनपुर विद्वानों की भूमि है , इसकी मिट्टी में अजीब शक्ति है जिसके कण – कण में है शिक्षा और यहां से सदैव उम्दा अधिकारी और वैज्ञानिक निकल पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ते है । मैं खुद इस भूमि की सेवा करके गदगद हूं । इस इंस्टीट्यूट के संचालक को बधाई देता हूं की यह एक अच्छा प्रयास है। गांव के बच्चे शिक्षा से जुड़ रहे हैं और वह अपने रोजगार सृजन कर रहे हैं । विशिष्ट अतिथि अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि गरीबों के लिए कम पैसे में इस इंस्टीट्यूट द्वारा शिक्षक उपलब्ध कराना बेहतर प्रयास है। उन्होंने जो शिक्षा का दीप जलाया है यह काबिले तारीफ है। इंस्टीट्यूट में पढ़कर हजारों छात्र रोजगार पाएंगे ।
प्राचार्या डॉ अलकेश्वरी सिंह ने मंच से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे संस्थान तारीफ के काबिल है और आज पैरामेडिकल के क्षेत्र में सीबी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एक ब्रांड है। अतिथियों का स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश सिंह डायरेक्टर नेहा सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल देकर किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जों आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर राजेश मिश्रा,सुबुल चौबे, पंकज पांडेय, पंकज सीबी मिश्रा ,विकास सिंह,पवन गुप्ता , संदीप उपाध्याय, ,अनूप सिंह,अभिषेक शुक्ला , मनीष, राजकुमार,रितु सिंह , व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालान धीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के चैयरमेन चन्द्र भूषण सिंह ने किया