UP परिवहन निगम में महिला परिचालकों की निकली भर्ती 

0
74
UP परिवहन निगम में महिला परिचालकों की निकली भर्ती 
गर्मी की जुताई करने से मृदा की संरचना में सुधार होता है

Recruitment of women conductors in Uttar Pradesh Transport Corporation 2025 जौनपुर :महिला अभ्यर्थियों को सीधी संविदा परिचालक पद पर अनुबन्ध पत्र के आधार पर आवद्ध किये जाने के लिए .मुख्यमंत्री  द्वारा की गयी उद्घोषणा के क्रम में महिला सशक्तिकरण अभियान एंव महिला संसम्मान की दिशा में यूपी  परिवहन निगम की भूमिका अग्रणी हो सके जिसके क्रम में विशेष सचिव महोदय परिवहन विभाग,उतर प्रदेश शासन के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 

रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय स्तर पर चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय कैण्ट वाराणसी में 08 अप्रैल को 11.00 बजे से 17.00 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है। महिला संविदा परिचालक पद हेतु शैक्षिक आर्हता इण्टरमिडिएट उतीर्ण एवं सीसीसी प्रमाण पत्र, न्यूनतम आयु 18 से 40 वर्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा में शासनादेश नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।  क्षेत्रीय प्रबन्धक वाराणसी परशुराम पाण्डेय ने बताया  कि उक्त के अतिरिक्त अधिमानी अर्हता के रूप में एनसीसी-सी प्रमाण पत्र, भारत स्काउट एवं गाईड, संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र धारक महिला अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट में प्राप्त प्राप्तांको पर 5 प्रतिशत वेटेज देते हुये मेरिट का निर्धारण किया जायेगा। एनएसएस प्रमाण पत्र धारक में भी समान कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here